सिगरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया लाइन इलाके जर्जर भाव का बारजा गिरने से ४ घायल , एक की हालत गंभीर , पुलिस नगर निगम की घर लापरवाही,
वाराणसी घटना के बारे में बताया जाता है कि इंग्लिशिया लाइन मेन रोड पर स्थित एक सैकड़ों वर्ष पुराना जर्जर मकान है जिसे नगर निगम ने गिराने का नोटिस मकान मालिक विजय जायसवाल विशाल जायसवाल को दिया है मकान मालिक विजय जायसवाल और विशाल जायसवाल और सुषमा जायसवाल ने नगर निगम को मकान गिराने की स्वीकृति पत्र नोटिस प्राप्ति के 10 दिन के अंदर ही सौंप दिया था लेकिन नगर निगम ने किराएदार का विवाद दिखाते हुए उपरोक्त जर्जर भवन को गिराने में आनाकानी कर
सिगरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया लाइन इलाके जर्जर भाव का बारजा गिरने से ४ घायल , एक की हालत गंभीर , पुलिस नगर निगम की घर लापरवाही,
वाराणसी घटना के बारे में बताया जाता है कि इंग्लिशिया लाइन मेन रोड पर स्थित एक सैकड़ों वर्ष पुराना जर्जर मकान है जिसे नगर निगम ने गिराने का नोटिस मकान मालिक विजय जायसवाल विशाल जायसवाल को दिया है मकान मालिक विजय जायसवाल और विशाल जायसवाल और सुषमा जायसवाल ने नगर निगम को मकान गिराने की स्वीकृति पत्र नोटिस प्राप्ति के 10 दिन के अंदर ही सौंप दिया था
लेकिन नगर निगम ने किराएदार का विवाद दिखाते हुए उपरोक्त जर्जर भवन को गिराने में आनाकानी कर सिर्फ कागजी कोरम पूरा करता रहा इस मामले में विजय जायसवाल ने बताया कि नगर निगम अधिकारियों को बार-बार अनुरोध और पत्र देने के बावजूद वह जर्जर भवन नहीं गिराया गया
जबकि सैकड़ों वर्ष पुराना या भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और लबे सड़क पर होने के कारण इंग्लिशिया लाइन मैदागिन रूट काफी व्यस्त रहता है
आवागमन अधिक होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है जैसे आज सिर्फ मकान की छज्जा का एक हिस्सा गिरा और उसमें 4 लोग घायल हो गए
और घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले जयप्रकाश ने बताया कि हम लोग लगभग 1:45 बजे अपने घर के पास ही खड़े थे उसी समय छज्जे पर बरसात के दौरान एक पेड़ गिरा और पेड़ का भार नहीं सह सका
और वह छज्जा पूरी दीवार लेकर गिर गया जिससे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को कबीरचौरा मंडली अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर एक की हालत गंभीर बनी हुई है बाकी तीन को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया
What's Your Reaction?